उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपी चंद्र पांडेय को सम्मानित किया. कैप्टन मनोज पांडे 24 वर्ष की आयु में कारगिल युद्ध में दुश्मन से लोगा लेते हुए शहीद हो गए थे. इस अवसर पर सीएम योगी ने कारगिल के शहीद जवानों को नमन किया.
इस दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण मिलेगा. इससे पहले भी सीएम योगी ने यूपी पुलिस और पीएसी की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20 प्रतिशत का आरक्षण देने की बात कही थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपने सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देते हुए उन्हें नमन कर रहा है. इस अवसर पर उन सभी बहादुर सपूतों को जिन्होंने मातृभूमि की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया और देश की रक्षा की, उसकी अखंडता को सुनिश्चित किया, उन वीर सैनिकों को नमन करते हुए मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
