मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम को आए 3 कॉल

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार की शाम एक के बाद एक लगातार तीन अलग-अलग नंबरों से आए धमकी भरे कॉल से हड़कंप मच गया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने दावा किया मुंबई इंटरनेशनल एयपोर्ट पर बम रखा है और कुछ ही देर में जोरदार धमाका होने वाला है. इसके बाद मुंबई पुलिस फौरन अलर्ट मोड पर आ गई. मुंबई एअरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट पर बम स्क्वाड की टीम भी बुलाई गई. पुलिस ने काफी देर तक एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई.

मुंबई पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया था, जिसमें कहा गया कि मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम रखा है. पुलिस ने फौरन बम स्क्वाड को मौके पर बुलाया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस फोन कॉल को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बम की धमकी देने वाला फोन नंबर असम या पश्चिम बंगाल का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!