महशूर अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन सहित चार नव-निर्वाचित सांसदों ने शुक्रवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। शपथग्रहण का यह कार्यक्रम सदन की कार्यवाही प्रारंभ होते ही आयोजित किया गया, जिसमें उपसभापति हरिवंश ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई।
शपथ लेने वालों में कमल हासन के अलावा द्रविड मुनेत्र कषगम (DMK) के पी. विल्सन, एस.आर. शिवलिंगम और राजाथी शामिल हैं। पी. विल्सन को पुनः राज्यसभा के लिए चुना गया है; वे इससे पूर्व गुरुवार को अपने पहले कार्यकाल से सेवानिवृत्त हुए थे। चारों सदस्य राज्यसभा में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करेंगे और उन्होंने तमिल भाषा में शपथ ली।
