CBSE का बड़ा फैसला, सभी स्कूलों में लगेंगे हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरे

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों को हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किया है. सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी किए गए पत्रों में सबी स्कूलों को साफ तौर पर कहा गया है कि यह निर्देश छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उदेश्य से लागू किया गया है. बोर्ड ने कहा कि स्कूल परिसरों में ऐसे सभा स्थानों को सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाया जाएगा,जहां छात्रों की आवाजाही होती है.

सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी सीसीटीवी कैमरों में वीडियो और ऑडियो दोनों की रिकॉर्डिंग की सुविधा होनी चाहिए. साथ ही, यह भी अनिवार्य किया गया है कि कैमरों में कम से कम 15 दिनों का रिकॉर्डिंग बैकअप स्टोरेज हो. यह डाटा किसी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में जांच एजेंसियों के लिए मददगार साबित हो सकता है. यह आदेश सभी CBSE-संबद्ध स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा और बोर्ड इसकी सख्ती से निगरानी करेगा.

error: Content is protected !!