भारत में होने वाले एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में खेलने से पाकिस्तान ने किया इनकार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसका असर खेलों पर भी देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय क्रिकेट लीजेंड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा. अब पाकिस्तान की टीम ने भारत में होने वाले आगामी एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने से इनकार कर दिया है.

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन  ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ को सूचित किया है कि मौजूदा हालात और सुरक्षा को लेकर चिंताओं के चलते यह निर्णय लिया गया है. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर में आयोजित होना है. PHF अध्यक्ष तारिक बुगती ने कहा कि खिलाड़ियों में टूर्नामेंट को लेकर उत्साह नहीं है और भारत में जाकर खेलने को लेकर वे सहज महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि वर्ल्ड कप क्वालिफायर भी है, इसलिए इस फैसले को हल्के में नहीं लिया गया है. बुगती ने यह भी कहा कि अब यह FIH और एशियन हॉकी फेडरेशन की जिम्मेदारी है कि वे आगे क्या रास्ता निकालते हैं. उन्होंने FIH से यह भी पूछा है कि अगर टीम आती, तो खिलाड़ियों की सुरक्षा की क्या गारंटी होती?

error: Content is protected !!