हिमाचल दवा निर्माता संघ की पंचवर्षीय साधारण सभा का आयोजन कल यानी 19 जुलाई को चंड़ीगढ़ के होटल हयात में किया गया. इस बैठक में डॉक्टर राजेश गुप्ता को पुन: एक बार हिमाचल दवा निर्माता संघ का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं मुनिश ठाकुर राज्य महामंत्री, संजय शर्मा मीडिया प्रवक्ता, सतीश सिंघल को चेयरमैन पद की कमान सौंपी गई है. बता दें कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़, परवाणू, सोलन, काला अंब, पांवटा साहिब, टाहलीवाल, ऊना, संसापुर टेरेस, राजा का बाग के सदस्यों सहित 56 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसका कार्यकाल 5 वर्ष तक होगा. इसकी विधिवत घोषणा पैटर्न इन चीफ राकेश बिहारी गुप्ता ने की.

56 सदस्यीय कमेटी-
को-चेयरमैन: हरीश गोयल- बीबीएन, परमजीत अरोड़ा- बीबीएन, संजय सिंगला-काला अंब, सुधीर शर्मा-संसारपुर टेरेस, सुमित गुप्ता-सोलन, अशोक गोयल- पांवटा साहिब.
वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष: मनोज अग्रवाल-बीबीएन, सी एस पुष्करणा-काला अंब, अजय भाटिया- पांवटा साबिह.
राज्य उपाध्यक्ष: डॉक्टर संदीप विझ, सुरजीत अरोड़ा, संजय आहूजा, अश्वनी सिंगला, विवेक सिंह, निर्मल राणा, विक्रम साहनी.
ज्वॉइन सेक्रेटरी: विशाल चड्डा-टाहलीवाल, पंकज कपूर-बीबीएन, विकास गांधी, मोहित मित्तल, राहुल बंसल एवं अन्य को मिलाकर मुख्यतया बद्दी, बारोटीवाल, नालागढ़, सोलन, परवाणू, काला अंब, पांवटा साहिब, ऊना, टहलीवाल, संसारपुर टेरेस, राजा का बाग से हिमाचल दवा निर्माता संघ के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई.

सभा में उपस्थित लगभग 225 सदस्यों को हिमाचल प्रदेश राज्य औषधि नियंत्रक डॉक्टर मनीष कपूर, CDSCO बद्दी जोन के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर डॉक्टर सुशांत शर्मा, हरियाणा के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर ललित गोयल, पंजाब के डिप्टी ड्रग कमिश्नर अमित दुग्गल ने संबोधित किया और विभिन्न नियमों सहित संशोधनों की जानकारी देते हुए दवा निर्माण में उच्च गुणवत्ता की अपील की
वहीं, जन विश्वास बिल पर एडवोकेट संजय जैन और लेबल और पैकेजिंग पर ललित गोयल ने प्रेजेंटेशन दी साथ ही विभिन्न विभागों के लिए 5 सदस्यीय कमेटी और 40 सदस्यीय यूथ ब्रिगेड की भी घोषणा की गई, जिसकी जिम्मेदार नई पीढ़ी के सदस्यों अभिनव गर्ग, श्रेय अग्रवाल, अमन सिंघल को दी गई. आभार प्रदर्शन चेयरमैन सतीश सिंघल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने दिया.
