बिहार: नीतीश सरकार बड़ा फैसला, 1 अगस्त से फ्री मिलेगी 125 यूनिट बिजली

बिहार में ज्लद ही विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में लगी है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. सीएम नीतीश ने बिहार की जनता के लिए बड़ा ऐसान किया है. सीएम ने घोषणा की कि 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फायदा होगा. वहीं, अगले 3 वर्षों में इन परिवारों के घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की उपलब्धता और बढ़ेगी.

वहीं, इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.

कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.

error: Content is protected !!