केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले CM सुक्खू , आपदा को लेकर हुई बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर दिल्ली दौरे पर हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने वित्त मंत्री को राज्य की मौजूदा वित्तीय स्थिति की जानकारी दी और प्रदेश की ऋण सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि हाल की भीषण बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य को बुनियादी ढांचे और जनजीवन दोनों स्तर पर गंभीर क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने केंद्र से आपदा राहत के तहत वित्तीय सहायता देने की मांग की, ताकि राज्य सरकार प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू कर सके। बताया गया है कि सीएम सुक्खू केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं, ताकि हिमाचल को अधिक से अधिक मदद दिलाई जा सके।

error: Content is protected !!