हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू राज्य में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा का जायजा लेने के बाद रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। सोमवार को वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और मंडी जिले के थुनाग, करसोग समेत अन्य प्रभावित क्षेत्रों में बादल फटने से हुए भारी जान-माल के नुकसान की जानकारी देंगे।
सीएम सुक्खू इस दौरान केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए विशेष आपदा राहत पैकेज की मांग करेंगे। साथ ही, वे 2023 में आई विनाशकारी आपदा से जुड़े राहत फंड की पहली किस्त को शीघ्र जारी करने का मुद्दा भी उठाएंगे। गौरतलब है कि केंद्र ने हाल ही में 2006 करोड़ रुपये की आपदा राहत राशि को मंजूरी दी है, लेकिन अब तक इसकी पहली किस्त राज्य को नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री के अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करने की संभावना है, जिसमें वे हिमाचल को राहत और पुनर्वास के लिए और अधिक केंद्रीय सहयोग देने की मांग कर सकते हैं।
सीएम पहले भी कई बार यह कह चुके हैं कि 2023 की आपदा से राज्य को लगभग 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जबकि हालिया आपदा में मंडी सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 800 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है। ऐसे में मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर केंद्र से त्वरित और ठोस सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।
