अखिलेश यादव का BJP पर हमला, बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने श्री बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विरासत औऱ धरोहर को बर्बाद कर रही है. वृंदावन कॉरिडोर के नाम पर जो जमीनों का खेल हो रहा है. भाजपा की नजर जमीनों पर है. अपने कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा लाखों लोगों को उजाड़ रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये कॉरिडोर रास्ता नहीं आस्था है. वृंदावन की गलियां आस्था की गलियां हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता आज मजबूर है. प्रदेश में नई सरकार आएगी, तब विकास के नाम पर भाजपा की विनाश की नीति हमेशा के लिए समाप्त कर दी जाएगी. हर मुआवजा, घोटाले की जांच होगी. भाजपा सरकार ने कई जगह जमीनों के अधिग्रहण के बदले में मुआवजा नहीं दिया या अपने लोगों को खुश करने के लिए खेल करते हैं. भाजपा जिस तरह का काम कर रही है, उसे मथुरा वृंदावन कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा भाजपा आस्था को व्यापार न बनाए, आस्था को आस्था रहने दें. जो वहां की परम्परागत चीजें होती रही हैं, उस आर्टिटेक्चर को नष्ट न करें.

error: Content is protected !!