धर्मशाला के खनियारा मनूणी खड्डू हादसे में लातपा आठवें व्यक्ति की तलाश सर्च अभियान अभी जारी है। सर्च टीमें हादसा स्थल से लेकर निचले क्षेत्र में डटीं रहीं, लेकिन लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि अब तक सात शव बरामद हो चुके हैं, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।
उधर, एसएसपी कांगडा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया की मनूणी खड्ड में आठवें लापता व्यक्ति को ढूंढने के लिए सर्च अभियान जारी है,उन्होंने बताया कि NDRF ओर SDRF की मूवमेंट मंडी जिला के लिए शिफ्ट हुए है,स्थानीय पुलिस टीम ओर होम गार्ड की टीम इस सर्च अभियान को जारी रखेगी,SSP ने बताया कि हर एक पुलिस स्टेशन में कहा गया है कि जहां कही कोई भी नदी नालों में डेढ़ बॉडी मिले तो तुरंत इसकी सूचना दी जाए।
