पंजाब के होशियारपुर में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 4 लोगों की मौत

पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। यह हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड पर सगरा अड्डा के पास हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, और आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस की टीम और मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस तेज़ रफ्तार में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दुर्घटना हुई।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। घायलों के इलाज के लिए भी विशेष चिकित्सा प्रबंध किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!