खेमका हत्याकांड: राहुल गांधी ने पटना को बताया “भारत की क्राइम कैपिटल”

बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या के मामले में राजनीति गरमा गई है. सभी विरोधी दल बिहार की एनडीए सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. अब इस मामले को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा और सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है – भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है. आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है. अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम. बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता. जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती. हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की. अब वक्त है एक नए बिहार का- जहाँ डर नहीं, तरक्की हो. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है”.

error: Content is protected !!