ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राज़ील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के चौथे चरण में शनिवार देर रात अर्जेंटीना से ब्राज़ील पहुंचे। वह यहां रियो डी जेनेरियो में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर भारतीय समुदाय के लोगों ने भी गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया।

रियो डी जेनेरियो पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में पहुंचा हूं, जहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। इसके बाद राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के आमंत्रण पर ब्रासीलिया में राजकीय यात्रा के लिए रवाना होऊंगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बैठकों और विचार-विमर्श की उम्मीद है।” प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत होते हुए कहा कि ब्राज़ील में बसे भारतीय लोग जिस तरह भारतीय संस्कृति से जुड़े हैं और भारत की प्रगति को लेकर उत्साहित हैं, वह बेहद प्रेरणादायक है।

अपने एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, “ब्राज़ील में भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा रियो डी जेनेरियो में किया गया स्वागत बेहद भावनात्मक और खास रहा। यह देखकर गर्व होता है कि वे भारतीय संस्कृति से कितनी गहराई से जुड़े हैं और भारत की प्रगति को लेकर कितने प्रतिबद्ध हैं।” प्रधानमंत्री मोदी ने इस स्वागत समारोह की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें भारतीय धुनों, पारंपरिक परिधानों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक दिखाई दी।

error: Content is protected !!