श्री बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर माथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम बांके बिहारी कॉरिडोर जरूर बनाएंगे, कॉरिडोर तो बनकर रहेगा. जिन्हें इससे दिक्कत है,वो कहीं और जाकर बस जाएं. उनके इस बयान से मामला गरमा गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां के लोग उनके इस बयान की निंदा कर रहें हैं.
बता दें कि उत्तप प्रदेश सरकार ने बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपये की राशि का प्रवाधान किया है. जिसके बाद सरकार ने हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण करने और मंदिर कोष में जमा राशि का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी कोर्ट ने मंदिर के बैंक खाते में जमा धन का कॉरिडोर बनाने में उपयोग की अनुमति नहीं दी है. हालांकि HC ने सरकार को कॉरिडोर बनाने में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने की अनुमति दे दी है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा कि सरकार अपनी प्रस्तावित योजना के साथ आगे बढ़े, लेकिन यह भी सुनिश्चित करें कि दर्शनार्थियों को दर्शन में बाधा न आए.
