IAF एयरमैन ग्रुप-वाई के पदों पर निकली भर्ती, 11 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

भारतीय वायु सेना ने आईएएफ एयरमैन ग्रुप-वाई की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. आप एयरमैन ग्रुप-वाई के पद पर 11 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे. साथ ही इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है. अगर आप इस पद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

योग्यता

उम्मीदवार ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान और अंग्रेजी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार ने डिप्लोमा/बीएससी इन फार्मेसी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो.

ऐसे होगा चयन

भारतीय वायु सेना में एयरमैन के पद पर नौकरी करने के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से बारहवीं पाठ्यक्रम के स्तर पर अंग्रेजी, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा की अवधि 45 मिनट निर्धारित की गई है. परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

भारतीय वायु सेना में आईएएफ एयरमैन ग्रुप-वाई की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस का भुगतान भी करना होगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 550 रुपये निर्धारित किया गया है.

error: Content is protected !!