पिछले ढाई सालों से अपने अध्यक्ष की बाट जोह रहे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को प्रदेश की नई सरकार ने डॉ राजेश शर्मा के तौर पर अध्यक्ष की ताजपोशी कर दी है, आज डॉ राजेश शर्मा डॉक्टर्स डे पर बोर्ड परिसर में पहुंचकर औपचारिक तौर पर इस चेयर को ग्रहण करके चेयरमैन बन गए हैं. डॉ राजेश शर्मा ने सरकार की ओर से दी गई नई जिम्मेदारी को संभालते हुए मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आशीर्वाद लेकर ही इस चेयर को ग्रहण किया है और सीट पर बैठते ही इस बोर्ड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है.
उन्होंने कहा कि यूं तो पेशे से डॉक्टर हूं मगर नई जिम्मेदारी शिक्षा के क्षेत्र की मिली है तो निश्चित तौर पर शिक्षाविदों और बोर्ड के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठकर इसको समझने का प्रयास करेंगे उसके बाद उन राज्यों की शिक्षा नीतियों को भी समझने का प्रयास करेंगे जहां शिक्षा का स्तर बहुत बेहतरीन है, और इस छोटे से राज्य हिमाचल प्रदेश में उन नीतियों पर काम करते हुए शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास करेंगे.
डॉ. राजेश ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले की कह चुके हैं कि प्रदेश में पांचवी के बच्चे दूसरी का पाठ नहीं पढ़ पा रहे ये बेहद चिंता का विषय है ऐसे में इस जिम्मेदारी को संभालने के बाद प्रण लेते हैं कि जब हम इस कुर्सी को छोड़ेंगे उससे पहले प्रदेश में पांचवी का बच्चा पांचवी की पुस्तक पढ़ पाए इस काबिल तो बनाकर ही जायेंगे… वहीं उन्होंने मीडिया बंधुओं से भी मार्गदर्शन की अपील की है.
