जुलाई महीने के पहले एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की खबर सामने आई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई यानी मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए. इसके बाद दिल्ली से लेकर मुंबई तक एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया. हालांकि इस बार 19 किग्रा वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में मंगलवार को 58.50 रुपये की कटौती की. इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1665 रुपये का हो गया है जो पहले 1723.50 रुपये था. वहीं तेल कंपनियों ने इस महीने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
कोलकाता में मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमत 57 रुपये कम हुई है. इसके बाद यहां 19 किग्रा वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1769 रुपये का हो गया है. जो पहले 1826 रुपये का था. वहीं मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 58 रुपये की कटौती हुई है. अब यहां 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1616.50 रुपये में मिल रहा है. जबकि चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 57.50 रुपये कम होकर 1823.50 रुपये का हो गया है. जो पहले 1881 रुपये में मिल रहा था.
