पराग जैन बने नए R&AW प्रमुख, 1 जुलाई से संभालेंगे कार्यभार

पंजाब कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वे मौजूदा सचिव रवि सिन्हा का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। जैन 1 जुलाई से औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान में पराग जैन एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख हैं, जो तकनीकी और हवाई खुफिया जानकारी जुटाने में माहिर रॉ की एक महत्वपूर्ण इकाई है। ARC के नेतृत्व में उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी सशस्त्र बलों पर अहम खुफिया जानकारी जुटाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

जैन का खुफिया सेवा में लंबा अनुभव रहा है। वे पिछले 15 वर्षों से रॉ से जुड़े हैं। इससे पहले उन्होंने चंडीगढ़ के एसएसपी और लुधियाना के डीआईजी सहित बठिंडा, मनसा, होशियारपुर जैसे जिलों में सेवा दी है। पंजाब में आतंकवाद के दौर में उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान दिया था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने कनाडा और श्रीलंका में भारत का राजनयिक प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों और संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में रणनीतिक संचालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सरकार द्वारा की गई इस नियुक्ति से देश की खुफिया रणनीति को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

error: Content is protected !!