पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 13 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक भीषण आत्मघाती हमले में कम से कम 13 सैनिकों की जान चली गई, जबकि 10 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब सेना का काफिला अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिमी जिले नॉर्थ वजीरिस्तान से गुजर रहा था एक ऐसा क्षेत्र जो लंबे समय से आतंकी गतिविधियों का गढ़ बना हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को सैन्य काफिले से टकरा दिया, जिससे ज़बरदस्त धमाका हुआ। धमाके की चपेट में आकर कई जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि अन्य को नजदीकी सैन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) या उससे जुड़े किसी गुट का हाथ हो सकता है। यह इलाका पहले भी TTP और अन्य उग्रवादी संगठनों के कई घातक हमलों का गवाह बन चुका है।

error: Content is protected !!