हिमाचल सरकार की कैबिनेट बैठक आज, होंगे कई अहम फ़ैसले

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज दोपहर 12 बजे प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में ऊर्जा नीति को लेकर बड़ा फैसला लिए जाने की संभावना है। सरकार उन विद्युत परियोजनाओं की समीक्षा कर सकती है, जिन्हें आबंटित किए जाने के बावजूद कंपनियों ने शुरू नहीं किया है। ऐसे प्रोजेक्ट्स को रद्द करने का निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही, छोटे बिजली उत्पादकों को राहत देने के लिए भी नए प्रावधानों पर विचार किया जा सकता है।

राजस्व विभाग की ओर से लैंड रेवेन्यू एक्ट के तहत नियमों (Rules) का ड्राफ्ट कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है। इसके अलावा अन्य विभागों से संबंधित मसलों पर भी चर्चा होगी। वित्त विभाग की ओर से रिसोर्स मोबिलाइजेशन कमेटी की सिफारिशों को लेकर प्रस्तुति दी जा सकती है, जिन पर राज्य सरकार अभी तक अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है। बैठक में मानसून सीजन में भारी बारिश से हुए नुकसान और उससे निपटने की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।

error: Content is protected !!