महाराष्ट्र में हिंदी विरोध को लेकर सियासत गरमाई, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एकजुट

महाराष्ट्र में हिंदी विरोध को लेकर सियासत गरमाई गई है. इस मुद्दे पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ आए हैं और 5 जुलाई को दोनों सरकार के खिलाफ महामोर्चा निकालेंगे. इसमें शामिल होने के लिए कोंग्रेस और एनसीपी को भी न्योता दिया है. महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे का साथ आने दृश्य मुंबई और महाराष्ट्र के लोगों को तकरीबन 18 साल बाद देखने को मिल रहा है. जब दादर के शिवाजी पार्क के एक फेमस फूड जॉइंट पर राज ठाकरे की पार्टी के नेता और उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता एक साथ एक टेबल पर बैठकर खाना खाते नजर आए थे.

कुछ दिनों पहले राज ठाकरे ने एक बयान दिया था कि महाराष्ट्र से ठाकरे और पवार ब्रांड को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। ‘ठाकरे ब्रांड’ को बचाए रखने का अंतिम अवसर उन्हें जल्दी ही होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनावों में दिखाई दे रहा है। लेकिन दोनों भाइयों को लग रहा है कि यदि इन चुनावों में दोनों बंधु अलग-अलग लड़े, तो उनकी आपस की लड़ाई में एक बार भी भाजपा और शिवसेना (शिंदे) जैसे सत्तारूढ़ दल बाजी मार ले जाएंगे। इसलिए पिछले दो महीने से दोनों भाई साथ आने का अवसर तलाश कर रहे हैं।

error: Content is protected !!