बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार कम होने कानाम नहीं ले रहे हैं. यहां पर हिंदुओं औऱ हिंदू मंदिरों पर लगातार हमले होने की खबरें सामने आती रहती है. ऐसा ही एक मामला आया है,जिसमें बांग्लादेश के ढाका में मां दुर्गा के मंदिर में तोड़फोड़ की गई. भारत ने बांग्लादेश की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत सरकार ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है कि वे हिंदुओं और उनके धार्मिक संस्थानों की रक्षा करें.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बागंलादेश के साथ भारत सभी मुद्दों पर एक ऐसे माहौल में बात करना चाहता है, जो आपसी लाभकारी संवाद के लिए अनुकूल हो. इसके बाद, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने दुर्गा मंदिर में हुई तोड़फोड़ के लिए बांग्लादेशी अफसरों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार ने मंदिर को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय आप इस घटना को अवैध भूमि पर कब्जे का रूप दे रहे हैं. आपने ही मंदिर को तबाह करने दिया. हमें बहुत दुख है कि बांग्लादेश में लगातार ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं.
