महाराष्ट्र विधनासभा चुनाव में धांधली को लेकर राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच तकरार लगातार जारी है. 12 जून को चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को चुनाव में धांधली के आरोपों पर चर्चा के लिए बुलाया था. इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर महाराष्ट्र वोटर लिस्ट की डिजिटल कॉपी और वोटिंग के दिन की वीडियो फुटेज की मांग की.
दरअसल 12 जून को चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को लेटर लिखा था. जिसमें राहुल को विधानसभा चुनाव में धांधली के उनके आरोपों पर चर्चा के लिए बुलाया गया था. अब राहुल EC से मिलने नहीं गए लेकिन कांग्रेस की तरफ से जवाबी खत भेज दिया गया. जिसमें पार्टी की मांग है कि उन्हें महाराष्ट्र चुनाव में वोटर्स लिस्ट की डिजिटल कॉपी दी जाए। साथ ही वोटिंग डे की वीडियोग्रॉफी उपलब्ध कराएं. कांग्रेस ने कहा, अगर एक हफ्ते के अंदर चुनाव आयोग उन्हें डेटा भेज देता है तो वह उसकी जांच-पड़ताल करके EC से चर्चा के लिए तैयार हैं.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के अपने निर्वाचन क्षेत्र में, मतदाता सूची में केवल 5 महीनों में 8% की वृद्धि हुई. कुछ बूथों पर 20-50% की वृद्धि देखी गई. बीएलओ ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वोट डालने की सूचना दी. मीडिया ने बिना सत्यापित पते वाले हजारों मतदाताओं का पता लगाया. और चुनाव आयोग? चुप – या मिलीभगत. ये अलग-अलग गड़बड़ियाँ नहीं हैं. यह वोट चोरी है. कवर-अप ही कबूलनामा है. इसलिए हम मशीन-पठनीय डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज को तुरंत जारी करने की मांग करते हैं.
