2026 से साल में दो बार होगी CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा से जुड़े नए नियमों को मंजूरी दे दी है. अब 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार ली जाएगी. पहला चरण फरवरी-मार्च में होगा और दूसरा चरण मई में होगी. नए नियम के अनुसार कक्षा 10 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित होना अनिवार्य होगा. जबकि दूसरे चरण वैकल्पिक रहेगा. आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार किया जाएगा.

बता दें कि दोनों बोर्ड परीक्षाओं में विषय बदलने की अनुमति नहीं होगी. मेरिट सर्टिफिकेट दूसरी परीक्षा के बाद ही जारी होगा. परीक्षा कॉपी की फोटोकापी व पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दूसरी परीक्षा के बाद ही मिलेगी. बोर्ड की दो बार परीक्षा कराने की सुविधा वैकल्पिक तौर पर होगी. छात्रों दोनों बार बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेना जरूरी नहीं है, पहली मुख्य परीक्षा होगी जबकि छात्र दूसरी परीक्षा सुधार के लिए दे सकेंगे. वहीं, लद्दाख, सिक्किम, हिमाचल जैसे शीतकाल में बंद रहने वाले स्कूलों के पास विकल्प है कि वे किसी भी एक बोर्ड परीक्षा को चुन सकते हैं, लेकिन यह चुनाव स्कूलों को करना होगा, हर छात्र अलग-अलग यह चुनाव नहीं कर सकेगा.

error: Content is protected !!