‘बीजेपी की गोद में कांग्रेस’, केजरीवाल का BJP-Congress पर निशाना

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की लुधियाना वेस्ट और गुजरात की विसाबदर सीट पर मिली जीत के बाद आज दिल्ली में गुजरात की विसाबदर सीट से जीतने वाले गोपाल इटालिया और लुधियाना वेस्ट सीट से जीनते वाले संजीव अरोड़ा सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी के 30 साल के शासन से परेशान हो चुकी है. उन्होंने बताया कि एक मंत्री ने उन्हें बताया कि लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन की मजबूत पकड़ के कारण यह संभव हो पाएगा या नहीं, इस पर संदेह है.

उन्होंने कहा कांग्रेस अब बीजेपी की गोद में बैठ चुकी है. कांग्रेस की टॉप लीडरशिप ने खुद ही अपनी पार्टी को कमज़ोर किया है. जब कांग्रेस कार्यकर्ता देखते हैं कि उनके नेता बीजेपी से हाथ मिला रहे हैं, तो वे खुद को ठगा सा महसूस करते हैं. कांग्रेस और बीजेपी अब एक ही सिस्टम के दो चेहरे हैं – सत्ता से पैसा, और पैसे से सत्ता. देश को इससे मुक्ति दिलाने की लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ रही है.

error: Content is protected !!