विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा करने वाले पाकिस्तानी मेजर की हत्या

पाकिस्तानी सेना के मेजर मुईज अब्बास शाह के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि मुईज को टीटीपी के लड़ाकों ने हमले में मार गिराया है. इस हमले में पाक सेना के लांस नायक जिबरान की मौत हुई है. मेजर मुईज अब्बास ने 2019 में भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को उस समय गिरफ्तार किया था जब उनका प्लेन पाकिस्तान में क्रैश हो गया था और वे घायल हो गए थे.

मेजर मुईज तब गिरफ्तारी का दावा करके खूब सुर्खियों में रहे थे, लेकिन पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और उसने विंग कमांडर अभिनंदन को सकुशल वापस भेजा था. बता दें कि मेजर मुईज अब्बास पाकिस्तान के चकवाल का रहने वाला है. वह पाक सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप का अफसर था.उसकी मौत के बाद पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि वह एक ऑपरेशन के दौरान मारा गया। इस ऑपरेशन में टीटीपी के 11 लड़ाके भी मारे गए.

error: Content is protected !!