असम में गोलाघाट जिले के बोकाखाट में सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला होने की खबर सामने आई है. यहां दो लोगों ने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड फेंका,जिसमें असम पुलिस के तीन कर्मी घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को सापगुरी इलाके में सीआरपीएफ शिविर पर ग्रेनेड फेंका गया और घायलों को बोकाखाट में स्वाहिद कमला मिरी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां ग्रेनेड के छर्रे बरामद किए. घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं जिसमें यह भी शामिल है कि क्या यह चरमपंथियों, शिकारियों या बदमाशों का काम है.
