हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है . अब प्रदेश में पूरी तरह से मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है . माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले तीन घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। राज्य में 1 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। 25 से 27 जून तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
25 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी व सिरमाैर जिले के लिए भारी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 26 जून से 1 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में मानसून सक्रिय होने के बीच बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की आशंका के मद्देनजर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों को सतर्क करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए हेल्पलाइन नंबर 112, व्हाट्सएप, ईमेल, पुलिस व चौकी के नंबर आमजनों से साझा करने के लिए कहा गया है। लोगों को पहाड़ों, नदी-नालों के पास न जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
