रेलवे ने बढ़ाया किराया!,1 जुलाई से महंगा हो जाएगा AC और एक्सप्रेस ट्रेनों का सफर

भारतीय रेलवे ने एसी और नॉन एसी वाली सभी एक्सप्रेस, मेल, और सेकेंड क्लास टिकटों में इजाफा कर सकता है। रेलवे का यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू होने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने नॉन एसी कोच का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया है तो वहीं एसी कोच का किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय के पास भेजा है, अगर इसे मंजूरी मिलती है तो 1 जुलाई से इसे लागू कर दिया जाएगा.

रेलवे के नए टैरिफ के अनुसार, सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई वृद्धि नहीं होगी. लेकिन अगर यात्रा 500 किलोमीटर से ज्यादा की है तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा. इसके अलावा, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (Non-AC) में सफर करने वालों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना पड़ेगा. इसी तरह, AC क्लास के टिकट में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, शहरी ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी.

error: Content is protected !!