हेडिंग्ले टेस्ट के पहले मुकाबले का निर्णायक दिन, इंग्लैंड को 371 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

हेडिंग्ले टेस्ट में भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच चल रहे पहले मुकाबले का आज निर्णायक दिन है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 371 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है, जिसे चेज़ कर पाना आसान नहीं होगा।

चौथे दिन के खेल में केएल राहुल और ऋषभ पंत की शानदार शतकीय पारियों ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत की दूसरी पारी 364 रन पर सिमट गई, लेकिन यह स्कोर इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी इस लक्ष्य को पार कर पाती है या नहीं।

शुभमन गिल पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे हैं। उनके सामने इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी चुनौती है। पिच पर कुछ असमान उछाल है और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अच्छी लय में दिख रहे हैं। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। भारत ने 350 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का बचाव करते हुए 59 में से 42 टेस्ट जीते हैं। उन्हें एकमात्र हार 2022 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी।

error: Content is protected !!