भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ दिया है. राहुल ने 87 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उके टेस्ट करियर का 18वां शतक है.
भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 ओवरों के खेल तक तीन विकेट गंवाकर 116 रन बना चटुकी है. यशस्वी जायसवाल 4 रन, साईं सुदर्शन 30 रन और कप्तान शुभमन गिल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. वहीं, भारतीय टीम 123 रनों की लीड प्राप्त कर चुकी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए.
मेजबान टीम की ओर से बेन स्टोक्स और जोश टंग ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट अपने नाम किए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए ओली पोप इकलौते शतकवीर रहे, जिन्होंने 137 गेंदों में 106 रन की पारी खेली. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट अपने नाम किए.
