चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने शुरु हो गए हैं. पंजाब के लुधियाना पश्चिम और गुजरात के विसाबदर विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. गुजरात की विसावदर सीट पर AAP के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17554 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के कीर्ति पटेल को हराया है.
वहीं, गुजरात की कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्र कुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार रमेशभाई चावड़ा को 39452 वोटों से हराया है. पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने 10637 वोटों जीत गए हैं. कांग्रेस के भारत भूषण आशु दूसरे नंबर पर रहे.
केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के कैंडिडेट आर्यदान शौकत ने 11077 वोटों से जीत दर्ज की है. पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC आगे चल रही है है. पांचों सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई थी.
