इजराइल ने ईरान के 6 एयरपोर्ट पर किया हमला, 15 फाइटर जेट तबाह करने का दावा

इजराइली सेना ने ईरान के छह एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है. इनमें मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज के एयरपोर्ट को निशाना बनाया है. सेना ने बयान जारी कर बताया कि उसने ड्रोन हमलों के जरिए ईरान के 15 सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर नष्ट कर दिए हैं. इन हमलों में हवाई पट्टियों, अंडरग्राउंड बंकरों, एक ईंधन भरने वाले विमान और ईरान के F-14, F-5 और AH-1 जैसे लड़ाकू विमानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है. दूसरी तरफ ईरान ने भी इजराइल के एक हर्मीस ड्रोन को मार गिराया है.

इजराइली सेना ने कहा कि IDF खुफिया निदेशालय से सटीक जानकारी के बाद, 15 से अधिक इजराइली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने ईरान के करमानशाह के क्षेत्र में हमला किया, जिससे इजरायली क्षेत्र की ओर लक्षित कई सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल लॉन्च और भंडारण स्थलों को निष्क्रिय कर दिया गया. इजराइली सेना ने इजराइल राज्य की रक्षा के लिए ईरानी शासन की सैन्य क्षमताओं को कम करने और ईरानी हवाई क्षेत्र पर हवाई श्रेष्ठता हासिल करने के अपने प्रयास जारी रखे हैं.

error: Content is protected !!