मानसून को लेकर मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव की जनता से अपील

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मानसून को लेकर प्रदेश के लोगों से खास अपील की है . उन्होंने कहा कि मानसून का सीजन शुरू हो चूका है और इसको लेकर जनता को अलर्ट पर रहना होगा करीब सभी जिलों से बारिश की सूचनाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा है कि यदि आवागमन रोड पर किसी पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी तेजी से आ रहा है, तो लोग उसमें आने-जाने से बचें. उन्होंने कहा कि यात्रा करना जीवन से ज्यादा जरूरी नहीं है.

यादव ने प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश के सभी नागरिकों से यह अपील की है और कहा है कि अपनी अपने परिवार के साथ साथ जानमाल की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि सजग रहें और सावधानी बरतें. जहां खतरा दिखे, सूचित करें.

error: Content is protected !!