ब्राजील में हॉट एयर बैलून में लगी आग, 8 लोगों की मौत, 13 घायल

ब्राजील में हॉट एयर बैलून में रोमांच का सफर उस समय मौत का सफर बन गया जब हॉट एयर बैलून में आग लग गई. ब्राजील के दक्षिणी राज्य सांता कैटरीना में उड़ान के दौरान एक हॉट एयर बैलून आग लगने के कारण आसमान से सीधा नीचे गिर गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

स्थानीय गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो ने एक्स पर कहा हम सभी इस शनिवार की सुबह प्राया ग्रांडे में बैलून दुर्घटना से स्तब्ध हैं. हमारी बचाव टीम पहले से ही घटनास्थल पर है. अब तक, हमने आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है. जोर्जिन्हो मेलो ने बताया कि बैलून में 21 लोग सवार थे, बाकी 13 बच गए हैं.

error: Content is protected !!