समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को सबसे मंहगा राजमार्ग करार देते हुए दावा किया यह एक्सप्रेसवे नहीं बल्कि चार लेन वाला राजमार्ग है.
अखिलेश यादव ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण लागत पर सवाल उठाते हुए कहा कल तक हम अखबारों में खोजते थे कि कितने हजार करोड़ रुपये में राजमार्ग बना है. लेकिन, मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज सभी अखबारों ने बताया है कि राजमार्ग 7 हजार करोड़ रुपये में बना है और इसे कब बनना चाहिए था?
अगर किसानों का मुआवजा 2 हजार करोड़ रुपये है, तो 5 हजार करोड़ रुपये बचे हुए हैं. अगर हम 5 हजार करोड़ रुपये को 91 किलोमीटर सड़क से विभाजित करते हैं, तो इसकी लागत 50 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर से अधिक होगी, और वह भी चार-लेन.
उन्होंने कहा कि यह 4-लेन राजमार्ग है, एक्सप्रेसवे नहीं. अखिलेश ने कहा हमारे मुख्यमंत्री को 4-लेन राजमार्ग और एक्सप्रेसवे के बीच का अंतर नहीं पता है. यह सड़क भारतीय सड़क कांग्रेस के मानकों के अनुसार नहीं बनाई गई है. और, जिसने भी मानकों के साथ खिलवाड़ किया है, क्या यह सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कभी कार्रवाई करेगी.
