WhatsApp एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है जिसे हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है. स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यहा दैनिक दिनचर्या का जरूरी हिस्सा बन चुका है. वहीं, मेटा ने अब ऑफिशियल तौर पर अपडेट टैब से शुरुआत करते हुए WhatsApp में विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि विज्ञापन पर्सनल चैट या ग्रुप चैट में दिखाई नहीं देंगे. कंपनी ने सोमवार को WhatsApp ब्लॉग के जरिए इसकी जानकारी दी.
वहीं, स्टेटस में एड्स के अलावा WhatsApp अब यूजर अपने पसंदीदा चैनल से जुड़ने और एक्सक्लूसिव अपडेट्स पाने के लिए मंथली फीस देकर उसे सब्सक्राइब कर सकेंगे. इसके अलावा प्रमोटेड चैनल अब एक्सप्लोर सेक्शन में सबसे ऊपर दिखाए जाएंगे, जिससे एडमिन अपनी कंटेंट की विजिबिलिटी में सुधार कर पाएंगे.


