अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट लंदन जा रही थी. लेकिन, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-159 को तकनीकी खराबी के बाद कैंसिल कर दिया गया है. ये फ्लाइट एक बजकर दस मिनट पर लंदन के लिए उड़ान भरने वाली थी. फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी आ रही है. बता दें कि एक ही दिन में यह तीसरी घटना है. इससे पहले अमेरिका से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में खराबी आई, जिसके बाद इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वहीं, कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिली, जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई.
