World

इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती जंग , तनाव का माहौल

इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती जंग की स्थिति ने पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है. दोनों देश अब युद्ध के कगार पर हैं. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दोबारा चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अभी भी देर नहीं हुई है, ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की टेबल पर लौट आना चाहिए. ट्रंप ने इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों को “सटीक और सफल” बताया. उन्होंने कहा, “हमें पहले से इस कार्रवाई की जानकारी थी. मैंने ईरान को शर्म और बर्बादी से बचाने की पूरी कोशिश की, क्योंकि मैं उनके साथ एक समझौता करना चाहता था.”

इजरायली सेना (IDF) ने बताया है कि वह ईरान में हवाई हमले लगातार कर रही है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने टेलीग्राम पर कहा, “हमारी वायुसेना ईरान में मौजूद खतरों को खत्म करने के लिए हमले जारी रखे हुए है.” इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें हवाई हमलों के दृश्य दिख रहे हैं. यह हमला 24 घंटे पहले शुरू हुआ था, जिसमें IDF के मुताबिक ईरान के तीन सैन्य कमांडरों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में ईरान ने शनिवार सुबह तक इजरायल पर मिसाइलें दागीं. हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

error: Content is protected !!