बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, 3 लोगों की मौत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत का जश्न आज बुधवार को मालम में बदल गया. जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला है. बता दें कि आईपीएल फे फानल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हरा दिया. आरसीबी पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

error: Content is protected !!