पाकिस्तान के कराची में सोमवार की रात को तेज भूकंप आया. भूकंप के दौरान कराची की मलीर जेल की दीवारों में दरार आ गई. इस दौरान करीब 100 कैदी दीवार तोड़कर फरार हो गए. सिंध के गृह मंत्री जिया-उल-हसन लंजर ने इसे बीते कुछ वर्षों की सबसे गंभीर जेल ब्रेक की घटना करार दी है. मंगलवार की सुबह उन्होंने कहा कि भूकंप के चते 700 से 1000 कैदी मुख्य द्वार क पास जमा हुए थे. इनमें से 100 कैदी जबरदस्ती गेट खोल कर भाग गए. जेल प्रशासन का दावा है कि 80 कैदियों को पकड़ लिया गया है पर बाकी अभी भी फरार हैं.
हालांकि पाकिस्तानी मीडिया में कैदियों के भागने का कारण और संख्या अलग-अलग बताई जा रही है. बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके कराची में भी महसूस किए गए. पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप का पहला झटका 3.2 तीव्रता का था. उसके बाद दूसरा झटका उस इलाके में देर रात महसूस किया गया, इसके बाद कराची के कायदाबाद इलाके में भूकंप का तीसरा झटका महसूस किया गया.
