पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. मणिपुर,मिजोरम,अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की और बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. गृह मंत्री ने बाढ़ प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
मणिपुर की राजधानी इम्फाल के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. सेना और असम राइफल्स ने राहत और बचाव के लिए ‘ऑपरेशन जल राहत-2’ के तहत अब तक 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है. असम के 19 जिलों में बाढ़ से 3.64 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. ब्रह्मपुत्र और बराक समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. मणिपुर में 19,000 से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं और 3,365 घरों को नुकसान हुआ है. रविवार को 1,500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया. त्रिपुरा में भी 10,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
