देश में 3395 हुए कोरोना के एक्टिव केस, महाराष्ट्र-केरल सबसे अधिक प्रभावित

भारत में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. देशभर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3,395 तक पहुंच गई है. कोविड के सबसे अधिक मामले केरल में हैं. यहां कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,336 है. वहीं, इसके बाद महाराष्ट्र में 467 मामले दर्ज किए गए हैं.

शुक्रवार को केरल में 189 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और वर्तमान में 1,336 सक्रिय संक्रमण हैं. इसके बाद महाराष्ट्र 467, दिल्ली 375, गुजरात 265, कर्नाटक 234, पश्चिम बंगाल 205, तमिलनाडु 185 और उत्तर प्रदेश 117 मामले सक्रिय हैं. अन्य राज्यों में राजस्थान 60, पुडुचेरी 41, हरियाणा 26, आंध्र प्रदेश 17 और मध्य प्रदेश 16 शामिल हैं. भारत में इस साल अब तक कोरोना से 26 लोगों की मौत हो गई है.

error: Content is protected !!