कनाडा अगर अमेरिका में शामिल होता है तो फ्री में देंगे गोल्डन डोम: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है तो हम उसे फ्री में गोल्डन डोम देंगे. ट्रंप ने कहा कि कनाडा हमारी प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली में मुफ्त में शामिल हो सकता है, लेकिन ये तभी होगा जब वह अमेरिका का हिस्सा बन जाए.

ट्रंप ने आगे कहा कि अगर कनाडा ऐसा नहीं करता है तो उसे इस प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए कनाडा को 61 बिलियन डॉलर खर्च करने होंगे. बता दें कि ट्रंप लगातार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात करते रहे हैं. बता दें कि कनाडा ने हाल ही में मिसाइल प्रणाली में शामिल होने में रुचि दिखाई. जिसकी योजना ट्रंप ने पिछले सप्ताह दुश्मन के हथियारों की एक विस्तृत श्रृंखला से बचाव के लिए पेश की थी, लेकिन उन्होंने संप्रभुता के किसी भी नुकसान को दृढ़ता से खारिज कर दिया है.

error: Content is protected !!