IPL 2025 का मंगलवार को सीजन का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में इस मुकाबले का टूर्नामेंट की आगे की तस्वीर पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन यह मैच दोनों टीमों के लिए अपनी प्रतिष्ठा बचाने का मौका जरूर होगा।
हार-जीत से ज्यादा अब बात इज्जत की हो चुकी है। अगर आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आपसी मुकाबलों पर नजर डालें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से चेन्नई ने 16 बार बाजी मारी है, जबकि राजस्थान 14 मुकाबलों में विजयी रही है। आंकड़ों के लिहाज से चेन्नई की टीम अब तक थोड़ी आगे रही है, लेकिन मैदान पर कौन भारी पड़ेगा, इसका फैसला मंगलवार को होगा।
