मथुरा में पुलिस ने हिरासत में लिए 90 बांग्लादेशी नागरिक

मथुरा के नौझील थाना क्षेत्र के खाजपुर गांव में पुलिस ने 90 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में नियमित तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय ईंट भट्टों की तलाशी के दौरान ऐसे ही एक अभियान में पुलिस को वहां काम कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में पता चला.

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान 35 पुरुषों, 27 महिलाओं और 28 बच्चों ने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात स्वीकार की है. वे तीन-चार महीने पहले मथुरा आए थे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस विस्तृत जांच कर रही है और अन्य एजेंसियों को भी सूचित किया गया है और उनकी टीम भी पूछताछ कर रही है.

error: Content is protected !!