गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पाकिस्तान को धमकी- हाफिज को मारेंगे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश है. हर कोई आतंकवादियों और उनके सरगना पाकिस्तान से बदला लेने की बात कह रहा है. भारत सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को खुली छूट देने की बात कही है.

इसी बीच पहलगाम हमले के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है. इस पोस्ट में आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस लगाकर लिखा गया है- “तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा.

error: Content is protected !!