दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को मिली मंजरी, स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक  

दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लगाम लग गई है. सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट ने मंगवार को दिल्ली स्कूल फीस एक्ट को मंजूरी दे दी है. सरकार इस फैसले से अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. यह एक्ट प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर होने वाली मनमानी पर रोक लगाएगा. सरकार कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इस बिल को विधानसभा में पास कराएगी. अगर यह बिल विधानसभा में पास हो जाता है तो यह कानून का रूप ले लेगा.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्राइवेचट स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर की जाने वाली मनमानी के खिलाफ अभिभावक प्रदर्शन कर रहे थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 42 प्रतिशत अभिभावकों का मानना है कि तीन सालों में 50 से 80 प्रतिशत तक स्कूल की फीस बढाई गई है.

error: Content is protected !!