दिल्ली: शुरू हुई आयुष्मान वय वंदना योजना, बुजुर्गों को ₹10 लाख का फ्री इलाज

दिल्ली की भाजपा सरकार ने सोमवार को आयुष्मान वय वंदना योजना की शुरूआत की है. इस योजना के अंतर्गत 70 साल या इससे अधिक आयु के सबी नागरिकों को 10 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा. दिल्ली में आयोजित एख कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इस योजना के तहत पहला कार्ड वितरित किया. बता दें कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार मिलकर हर साल 5-5 लाख रुपये का मेडिकल खर्च उठाएगी.

आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत पंजीकरण करने वाले प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को एक स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा. इस कार्ड में मरीज का पूरा स्वास्थ्य रिकॉर्ड, नियमित जांच की जानकारी और इमरजेंसी सेवा का विवरण दर्ज किया जाएगा. इस योजना के तहत 70 साल या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के सभी मेडिकल टेस्ट मुफ्त किए जाएंगे. इस योजना का लाभ हर वर्ग के बुजुर्गों को मिलेगा.

आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत दिल्ली सरकार ने पंजीकरण शुरू कर दिए हैं. योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए आपको आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर,जो एक्टिव हो और और एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका दिल्ली का नागरिक होना अनिवार्य है.

error: Content is protected !!